
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल सभी वॉरियर्स के लिए एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने बुधवार को एलान किया कि यदि कोरोना के इलाज और सेवा के दौरान किसी डॉक्टर,नर्स या स्वच्छता कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उनके परिवार को सेवा के रूप में 1 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि इस घोषणा में सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों से जुड़े कर्मचारी शामिल होंगे।
आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दैनिक वीडियो कॉन्फ्रेंस की। जिसमें राज्य में चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ-साथ क्वारंटाइन एवं लॉकडाउन को लागू करने के उपायों की समीक्षा की। इस दौरान उपराज्यपाल ने कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्र, क्वारंटाइन सेंटर्स और सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाइज करवाने के लिए फायर ब्रिगेड इस्तेमाल करने की सलाह दी।
बता दे दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आये है। इसी के साथ वहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 120 हो चुकी है। इन सभी संक्रमित लोगों में निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले 24 लोग भी शामिल है।
यह भी पढ़े: Jio का बड़ा ऑफरः 6 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहकों को 17 अप्रैल तक नहीं देने होंगे कॉलिंग के लिए पैसे
यह भी पढ़े: कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड के बाद भोजपुरी सितारों ने भी दी आर्थिक सहायता
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3ayuJ05
No comments:
Post a Comment