लॉकडाउन की वजह से रोजाना की दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग आर्थिक रूप से काफी परेशान है। ऐसे में यशराज फिल्म्स ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रोज कमाई करने वाले तीन हजार लोगों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये जमा कराने का फैसला किया है। कुल मिलाकर यह राशि 1.5 करोड़ रुपये होती है। यशराज फिल्म्स फाउंडेशन के इस कदम से इंडस्ट्री में काम करने वाले कई कामगारों का फायदा मिलेगा। इस पहल से अन्य बड़े लोग भी प्रेरणा ले सकेंगे।
Yash Chopra Foundation to provide relief to 3000 daily wage earners from film industry… Will transfer ₹ 5,000 per person to their individual bank accounts… OFFICIAL STATEMENT… #YRF #CoronaVirus #COVID19 #COVID19Pandemic pic.twitter.com/vIcGxjEaLe
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 3, 2020
जानकारी के मुताबिक जिन तीन हजार मजदूरों को सहायता राशि यशराज फिल्म्स फाउंडेशन की तरफ से दी जाएगी। उसमें महिला कलाकार संघ के 250 सदस्य, जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के 250 सदस्य और फिल्म स्टूडियोज सेटिंग और मजदूर संघ के 2500 सदस्य शामिल है। बता दे यशराज की इस पहल से पहले ही सिनेमा के कई स्टार्स पीएम केयर फंड में करोड़ों रुपये का फंड दे चुके है। यशराज के बाद ‘बालाजी टेलीफिल्मस’ भी मदद को आगे आई है।
कोरोना की जंग में अपनी भूमिका निभाने के लिए पॉपुलर फिल्म और सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी दिहाड़ी मज़दूरो, फ्रिलांसर्स और को-वर्कर्स की मदद करने की घोषणा की है। एकता कपूर ने अपनी कंपनी ‘बालाजी टेलीफिल्मस’ में काम करने वाले वर्कर्स के लिए अपनी एक साल की सैलरी (2.5 करोड़ रुपये) नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने इस राशि से वर्कर्स की हेल्प करने का निर्णय लिया है जिससे वे सभी आर्थिक चुनौतियों का सामना कर सके।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हुई इन 8 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की शादी
यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- लॉकडाउन लगने से राज्य सरकारों के खजाने हुए खाली
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/34a5ZsJ
No comments:
Post a Comment