Saturday, April 4, 2020

कोरोना ने भारत में पकड़ी तेज रफ्तार, 24 घंटे में 478 नए केस, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

देश में कोरोनावायरस ने अपनी तेज रफ्तार पकड़ ली है। हर रोज इस महामारी से जूझने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ावा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 478 नए मरीज सामने आए हैं। जो अब तक के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार चली गई है। अभी कुल मिलाकर 2590 कोरोना वायरस के मरीज भारत में पाए गए हैं। जिसमें से 71 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

वहीं तेलंगाना में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। यहां 75 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 2 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी, दोनों मौतें दिल्ली की तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की हुई है। तेलंगाना में कुल मरीजों की संख्या 229 तक पहुंच चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के 91 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 384 पहुंच गई है। 91 नए मामलों में 77 मामले तबलीगी जमात के मरकज से पहुंचे हैं। राजस्थान में कोरोना मरीजो की संख्या 179 चुकी है। जिसमें से 35 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं। मध्यप्रदेश में 154 के सामने आए हैं अकेले इंदौर में 112 मामले है।

महाराष्ट्र कोरोना की सबसे बड़ी मार झेल रहे हैं। कोरोना से अभी महाराष्ट्र में 490 मरीज हैं। अकेले मुंबई में 278 कोरोना के मरीज पाए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। 24 घंटे में 6 लोगों की जान जा चुकी है। कुल मिलाकर अभी तक महाराष्ट्र में 26 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई है।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से कोरोना को लेकर की चर्चा



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2why3y0

No comments:

Post a Comment