बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी गई है। ट्वीट के माध्यम से मुंबई पुलिस ने अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही कहा है कि उनके इस योगदान को याद रखा जाएगा। यह उन लोगों की मदद करेगा जो मुंबई पुलिस की महिलाएं और पुरुष लगातार दिन रात जिंदगियां बचाने में लगे हुए हैं।
मुंबई पुलिस के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि वह मुंबई पुलिस को सलाम करते है। हेड कांस्टेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे ने अपना जीवन कोरोना से लड़ने में लगा दिया। ऐसे में उन्होंने भी अपना एक कर्तव्य निभाया है। अक्षय कुमार ने पुलिस के लिए लिखा कि कभी न भूले, अगर आप सुरक्षित और जिंदा है तो तो सिर्फ इन्ही की वजह से।’ गौरतलब है इससे पहले भी अक्षय कुमार पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट कर चुके है।
पिछले दिनों अक्षय कुमार ने मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में अपनी फिल्म का एक गाना ‘तेरी मिट्टी’ डेडिकेट किया था। बता दे इस गाने को अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर करण जौहर ने साथ मिलकर रिक्रिएट करवाया है। गाने के माध्यम से कोरोना जंग में शामिल सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन किया गया है। मनोज मुंतशिर के लिखे शब्दों से सजे इस गीत को सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है।
यह भी पढ़े: शोएब अख्तर ने कहा, इस साल IPL और T20 WC का होना असंभव सा लगता है
यह भी पढ़े: सकलैन मुश्ताक ने किया भारत-पाक क्रिकेट सीरीज का समर्थन, कहा-दोनों देशों का होगा बड़ा लाभ
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2YaYpx9
No comments:
Post a Comment