Monday, April 27, 2020

उत्तर प्रदेश: 30 जून तक सभी सार्वजनिक समारोहों पर रोक

उत्तर प्रदेश में सभी सार्वजनिक समारोहों पर 30 जून तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस संकट के कारण 30 जून तक कोई जनसभा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में आगे कोई भी निर्णय परिस्थिति पर निर्भर करेगा।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लेन-देन के लिए रुपे कार्ड तथा अन्य माध्यम को बढ़ावा दिया जाए। सभी ग्रामीण सेवाओं को मुहैया कराने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र की तर्ज पर व्यवस्था बनाई जाए, ताकि बैंकों में भीड़ को कम किया जा सके। बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाए।

होम डिलीवरी कार्य में संलग्न व्यक्तियों की लगातार निगरानी और जांच करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इनसे कोरोना संक्रमण फैलने न पाए। उन्होंने वालंटियर्स की टीम गठित कर लोगों को कोरोना के विषय में जागरूक करने हेतु भी निर्देश भी दिए हैं।

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, भारत में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के हालात चिंताजनक



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SbTMz4

No comments:

Post a Comment