Monday, April 27, 2020

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, भारत में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के हालात चिंताजनक

अमेरिका में कोरोना का कहर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 1330 दर्ज की गई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी टैली द्वारा जारी किया गया यह आंकड़ा काफी डराने वाला है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका दुनिया के अन्य देशों को समझा रहा है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन से हुई है। ऐसे में चीन की जिममेदारी बनती है कि वह बताये की यह वायरस कहां से आया।

उन्होंने कहा दिसंबर 2019 में ही चीन को इस वायरस के बारे में पता चल चुका था। माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका में कोरोना की वजह से हुई मौतें और आर्थिक नुकसान के लिए जिम्मेदार पक्षों की जवाबदेही तय करनी होगी।

भारत में तीन राज्यों के हालात चिंताजनक

वही बात करे भारत की तो यहां कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की दर कम जरूर हुई है। लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए है। देश में हुई कुल 826 मौतों में से दो तिहाई इन 3 राज्यों से है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन में 811 नए मरीज मिले। पिछले 6 दिन में 71 लोगों की मौत हुई है यानी औसतन हर दो घंटे में एक मरीज दम तोड़ रहा है। देश में अभी तक कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 26917 हो गई है। वही 5914 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: लॉकडाउन में सनी लियोन ने बनाई पेंटिंग, पूरी करने में लगे 40 दिन, शेयर कर लिखी दिल की बात
यह भी पढ़े: कई लोगों का सोचना था कि मैं टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा- जसप्रीत बुमराह



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2YfhSfU

No comments:

Post a Comment