दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में कोरोना के नए मामलों में हो रही कमी को राहत भरा बताया। उन्होंने कहा कि 7वें हफ्ते की तुलना में 8वें हफ्ते में हालात कुछ बेहतर हुए है। यही नहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। वही दूसरी तरफ संक्रमण से ठीक हो रहे लोगों का आंकड़ा बढ़ा है। सीएम केजरीवाल ने इसे दिल्लीवासियों के लिए राहतभरा फैसला बताया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में ढील पर भी अपनी राय रखी।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर रियायत दी है। जिसे वह दिल्ली में भी लागू करने जा रहे है। लेकिन कंटेंमेंट एरिया में किसी भी तरह की दुकाने खोलने की परमिशन नहीं दी जाएगी। सीएम केजरीवाल ने कहा गली-मोहल्लों में इक्का-दुक्का दुकानें खुलेंगी लेकिन इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन नियमों का कढ़ाई से पालन करना होगा। इसके अलावा दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी दिल्ली में सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों पर 27 अप्रैल तक लगाई रोक को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, इस बात का निश्चय केंद्र के फैसले के बाद ही दिल्ली सरकार लेगी।
यह भी पढ़े: दानदाताओं और पुलिस के बारे में कुछ ऐसा बोल गए पीएम मोदी, जिसे जानकर होगा आपको गर्व
यह भी पढ़े: केएल राहुल को है विश्व कप 2019 खिताब नहीं जीत पाने का गम, कहा-आज भी परेशान करती है वह हार
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Y40L0y
No comments:
Post a Comment