Tuesday, April 28, 2020

महाराष्ट्र के बाद अब यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या, धारदार हथियारों से किया गया हमला

देश में महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ है। इसी बीच उत्तर प्रदेश से भी दो साधुओं की हत्या की खबर सामने आई है। सोमवार देर रात यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। घटना की सूचना मिलने के पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक दोनों साधु पिछले करीब 10 सालों से बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर में रहते थे। जिनकी पहचान साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मंदिर में पूजा-अर्चना का काम किया करते थे। हत्या का अंदेशा देर रात का लगाया जा रहा है क्योंकि जब सुबह गांव के लोग मंदिर पहुंचे तो वहां दोनों साधुओं के शव खून से लथपथ मिले। जिसे देखकर कोहराम मच गया।

पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका है। सीओ अतुल चौबे ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीणों ने पूरे घनाक्रम को लेकर एक युवक पर शक प्रकट किया है। जिसके बाद से ही पुलिस उस युवक की तलाश में है।

यह भी पढ़े: सर्दी-जुकाम से हैं पीड़ित? इन काढ़े का करें सेवन, मिलेगी राहत
यह भी पढ़े: भारत में जल्द लॉन्च होगा Motorola 5G स्मार्टफोन Edge+, सामने आई जानकारी



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/35iAvBq

No comments:

Post a Comment