Monday, April 27, 2020

लॉकडाउन में सनी लियोन ने बनाई पेंटिंग, पूरी करने में लगे 40 दिन, शेयर कर लिखी दिल की बात

लॉकडाउन के चलते अभिनेत्री सनी लियोनी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। इस दौरान कई तरह के कामों में खुद को व्यस्त रखती है जिसमें पेंटिंग भी शामिल है। हाल ही में उन्होंने इस फ्री समय का इस्तेमाल करते हुए एक शानदार पेंटिंग बनाई है। जिसे उन्होंने ‘ब्रोकेन ग्लास- सार्ट आफ लाइक आवर लाइव्स एट द मोमेंट’ नाम दिया है। सनी ने अपनी इस कलाकृति के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को रूबरू करवाया है।

सनी ने इंस्टाग्राम पर खुद की बनाई इस तस्वीर को पोस्ट के माध्यम से साझा करते हुए लिखा है ‘लॉकडाउन में मेरे द्वारा बनाई गई कलाकृति को पूरा करने में 40 दिन का समय लगा। इस समय हर कोई खुद को बिखरा हुआ महसूस कर रहा है, लेकिन हर टुकड़ा एक-दूसरे के बगल में होता है जिसे फिर से पूरा बनाया जाए। इसलिए अगर हम एक साथ काम कर सकते हैं तो हम भी फिर से पूरा महसूस करेंगे और एक साथ वापस आएंगे। आप सभी को प्यार।’

अभिनेत्री की इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे है। बता दे सनी के परिवार में पति डेनियल और तीन बच्चे है। जिनका वह पूरा ख्याल रखती है। सनी कहती है कि घर का सारा काम उनके और पति डेनियल के बीच डिवाइड रहता है।

यह भी पढ़े: कई लोगों का सोचना था कि मैं टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक नहीं खेल पाऊंगा- जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़े: Geekbench पर लिस्ट हुआ HTC Desire 20 Pro, जल्द हो सकता है लॉन्च



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/3bIbQsn

No comments:

Post a Comment