Tuesday, April 7, 2020

कोरोना को हराने के लिए केजरीवाल सरकार का 5 T प्लान, 1 लाख तक लोगों का होगा रैपिड टेस्ट

दिल्ली में कोरोनावायरस को कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 5 टी प्लान बनाया है। इसमें 5t को उन्होंने अपने प्लान में शामिल किया है। पहला टेस्ट टेस्टिंग, दूसरा ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीम वर्क, ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग है।
कोरोना को हराने के लिए अब केजरीवाल सरकार दिल्ली में इसी प्लान पर काम करेगी।

टेस्टिंग के जरिए बड़े लेवल पर लोगों की टेस्टिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि 50000 लोगों के टेस्ट किट का ऑर्डर किया गया है। 100000 लोगों के रैपिड टेस्ट किट का ऑर्डर कर दिया गया है। शुक्रवार से रैपिड टेस्ट किट आने लगेंगे। हॉस्पिटल एरिया में रैपिड टेस्ट तुरंत तुरंत करवाया जाएगा।

ट्रेसिंग के जरिए केजरीवाल सरकार ने कहा कि हम एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए दूसरे मरीज को ट्रेस कर रहे हैं। उन्हें सिर्फ क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। ट्रेसिंग में हम पुलिस प्रशासन की भी मदद लेंगे। पुलिस ऐसे लोगों को ट्रेस करेंगे और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजेगी।

ट्रीटमेंट के जरिए कोरोना के मरीज की ट्रीटमेंट में पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। अभी तक दिल्ली में 525 मरीज आए हैं। केजरीवाल सरकार ने कहा कि हमने 3000 की क्षमता वाले हॉस्पिटल तैयार कर लिए। साथ ही 400 बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कोरोनावायरस को लेकर आरक्षित किए गए हैं। जैसे-जैसे मरीजों की संख्या अगर बड़ती है तो हम प्राइवेट हॉस्पिटलों को कोरोना हॉस्पिटल में तब्दील कर देंगे।

टीमवर्क को लेकर केजरीवाल सरकार ने कहा कि ये सारे काम टीम वर्क में किया जाएगा। अकेले कोई भी काम नहीं किया जा सकता। सरकार और सभी सरकारी विभाग एक साथ मिलकर काम करेंगे। जनता से भी अपील है कि लॉक डाउन का कड़े रूप से पालन करें।ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग के लिए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी चीजों को ट्रैक करना जरूरी है। ट्रैक करने की जिम्मेदारी मेरी है और हम कोरोना से भी तीन कदम आगे चलकर सभी प्लान को मॉनिटर और ट्रैक करते रहेंगे।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JHNvGN

No comments:

Post a Comment