Tuesday, April 7, 2020

कोरोना से लड़ने के लिए चीन ने भारत को डोनेट किये 1.7 लाख पीपीई किट

China donated 1.7 lakh PPE kits to India to fight Corona

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चीन ने भारत को 1.7 लाख पीपीई किट डोनेट की है। चीन द्वारा भेजी गई ये किट कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों द्वारा इस्तेमाल की जाती है। सभी किट सोमवार को भारत को मिल गई है जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि चीन ने ये सभी किट भारत को मदद के तौर पर दी है। इसके बाद अब अस्पतालों को 1.90 लाख पीपीई की आपूर्ति सहजता के साथ कर दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में निर्मित 20 हजार पीपीई और चीन द्वारा भेजी गई 1.7 लाख पीपीई किट को मिलाकर भारत में अब पीपीई की मौजूदा उपलब्धता 3,87,473 हो चुकी है। जिसके बाद देश के अस्पतालों को सहजता से पीपीई की आपूर्ति के साथ-साथ देश में ही बने दो लाख एन95 मास्क भी पहुंचाए जायेंगे। आपकी जानकरी के लिए बता दे पीपीई का पूरा नाम पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स है। जिसकी मदद से डॉक्टर्स संक्रमण से बच सकते है।

आमलोग संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार हाथ धो रहे है और मास्क पहन रहे है। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे चिकित्साकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह की चीजें पहननी होती हैं जो पीपीई किट्स में उपलब्ध होती है। इससे चिकित्साकर्मी सिर से पांव तक सुरक्षित रह सकते है।

यह भी पढ़े: देश में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 12 घंटों में सिर्फ 140 नए मामले और 3 मौत
यह भी पढ़े: Vivo ने लॉन्च किया V19 का ग्लोबल वर्जन, जानें क्या है खासियत



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3c22BTD

No comments:

Post a Comment