Friday, April 10, 2020

धारावी में आज मिले 5 नए कोरोना संक्रमित मामले, दो मरकज से लौटे युवक भी शामिल

मुंबई स्तिथ धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार सुबह पांच नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है। बीएमसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पांच नए मामले सामने आने के बाद अब धारावी में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 22 हो चुकी है। बीएमसी ने बताया कि धारावी में जो 5 नए मामले सामने आये है उनमें से दो निजामुद्दीन मरकज सभा से लौटे थे।

बीएमसी ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज सभा से लौटे उन दो मरीजों को पहले से ही राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। बताया गया है कि आज धारावी में जो पांच कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है उनमें से दो महिलाएं है। जिनमें से एक की उम्र 29 साल है और वह वैभव नगर के पहले से संक्रमित हुए एक डॉक्टर की पत्नी है।

दूसरी संक्रमित महिला की उम्र 31 साल है जो कल्याणवाड़ी इलाके की निवासी है। बीएमसी की जानकारी के मुताबिक दिल्ली मरकज से लोटे दो युवक संक्रमित पाए गए है। उनमें से एक डॉ बालिगा नगर का निवासी है और दूसरा पीएमजीपी कॉलोनी का रहने वाला है। बता दे धारावी में करीब 15 लाख लोग रहते है।

यह भी पढ़े: कोरोनावायरस लॉक डाउन के बीच में वीआईपी ट्रीटमेंट, मेडिकल इमरजेंसी के बहाने से महाबलेश्वर गया वधावन परिवार
यह भी पढ़े: लीक हुई OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 की कीमत, इन फीचर्स से लैस हो सकते हैं ये फोन



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/39WF314

No comments:

Post a Comment