Thursday, April 9, 2020

चीन में कोरोनावायरस ने फिर रफ्तार पकड़ी, सामने आए 63 नए मामले, दो लोगों की मौत

चीन में वापस से कोरोनावायरस ने अपना कहर शुरू कर दिया है। लंबे समय तक तबाही मचाने के बाद नए केस वहां आने बिल्कुल बंद हो गए थे। लेकिन अब दोबारा से नए के सामने आने लग गए हैं। बुधवार को यहां 63 नये केस सामने आए है। जिसके बाद दूसरी फेस में कुल आंकड़ा 1000 के पार चला गया है। चीनी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जो 63 नए मामले सामने आए हैं। उनमें से एक 61 संकट से बाहर है।

 उन्होंने बताया कि यह केस उस दिन सामने आए जब वुहान में काफी वक्त बात कर्फ्यु खुला तो हजारों की संख्या में लोग बाहर आ गए। इन 63 लोगों में से दो लोगों की मौत भी हो गई। जिसके साथ कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3335 पहुंच गया। जबकि कुल मरीजों की संख्या 81000 के पास चली गई।

ज्ञात हो कि 3 महीने की कठोर मशक्कत के बाद कोरोना वायरस को चीन ने हरा दिया था। वुहान से करीब 73 दिनों का लॉक डॉउन हटाया गया था। अचानक लॉक डाउन हटने से लोगों की भीड़ इकट्ठे हुई। जिसकी वजह से 63 नए केस सामने आए। जैसा की ज्ञात है कि कोरोनावायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। धीरे-धीरे उसने पूरी दुनिया में अपना कहर फैलाना चालू कर दिया। इस वक्त दुनिया में 10 लाख से अधिक लोगों इसके शिकार हो चुके है और 80000  लोगों की जान जा चुकी है। कोरोनावायरस से जुड़े सबसे अधिक मामले अमेरिका में देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस ने धकेल दिया देश को कई दशक पीछे इस साल जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 1.6%



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JNr4Qx

No comments:

Post a Comment