राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज मंगलवार को प्रदेश में 73 नए संक्रमितों की पहचान की गई। जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर से 23 और कोटा से 19 मरीज शामिल है। इसके अलावा जोधपुर में 14, अजमेर में 11, टोंक में 3, धौलपुर में 2 और सीकर में 1 संक्रमित की पहचान हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2335 तक पहुंच गया है। आज कोटा में संक्रमण के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर में
प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित जयपुर से है। यहां कुल 858 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके है जिनमें से दो इटली के नागरिक है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जोधपुर का नंबर आता है, जहां पर 436 मरीज है जिनमें से 47 ईरान से आए थे। इसके अलावा कोटा में 184, अजमेर में 135, टोंक में 126, भरतपुर में 110, नागौर में 116, बांसवाड़ा में 62 मरीज अभी तक मिले है। वही जैसलमेर में 49 मरीज है जिनमें से 14 ईरान से यात्रा करके आए थे।
झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 35 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 6, धौलपुर में 7, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं राजसमंद में 1 संक्रमित मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 51 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन के दौरान इरफान खान की बिगड़ी तबियत, मुंबई के अस्पताल में कराया गया एडमिट
यह भी पढ़े: यूपी के बुलंदशहर में साधुओं की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बोला- यह तो भगवान की मर्जी थी
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SjsfvI
No comments:
Post a Comment