विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेडरास अधनोम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को खत्म होने में अभी और समय लगेगा। महामारी को देखते हुए उन्हें बच्चों को लेकर विशेष चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। महामारी का असर अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी तेजी से पढ़ रहा है। जिसे लेकर डब्ल्यूएचओ को बहुत चिंता है, खास करके बच्चों को लेकर। बच्चों पर भले ही कोविड-19 की बीमारी और मौत का खतरा कम है। लेकिन अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। इसे वैक्सीन के जरिए रोका जा सकता है और कोविड-19 कारण बच्चों के वैक्सीनेशन भी बहुत अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि कई देश ऐसे हैं जो वैक्सीनेशन की कमी का शिकायत कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना वायरस मे सब बंद है, प्रोडक्शन बंद है परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं है और वैक्सीन सभी देशों तक नहीं पहुंचाए जा पा रहे हैं। कोविड-19 के कारण दक्षिण अफ्रीका में मलेरिया के खिलाफ अभियान शुरू करने में देरी हो रही है। अगर ऐसा ही रहा तो दक्षिण अफ्रीका में मलेरिया से मौतों की संख्या बढ़ने लगेगी।
यूरोप के कुछ देशों में कोरोना मरीजों की संख्या घटी है। जिसे देखकर लॉक डाउन में थोड़ी नरमी बरती जा रही है। लेकिन इन देशों से अपील है कि वो और मरीजों का पता लगाएं, टेस्ट करवाएं एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें। ताकि जो आंकड़े घट रहे हैं वह घटे, बढ़ने का नाम ना ले। इसके साथ ही अफ्रीका, पूर्वी यूरोप, लैटिन अमेरिकन, एशियाई देशों में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और महामारी के प्रकोप से डब्ल्यूएचओ परेशान है|
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र औरंगाबाद: नमाज रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव तीन घायल, 27 गिरफ्तार
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3cMs0ky
No comments:
Post a Comment