Thursday, April 2, 2020

Alert! वीडियो कॉलिंग ऐप Zoom में देखी बड़ी कमी, चोरी हो सकती है आपकी डिटेल

भारत में 21 दिन के लॉक डाउन के बाद लोग बहुत अधिक समय इंटरनेट पर व्यतीत करने लगे हैं। इस दौरान कुछ लोग काम के सिलसिले में और कुछ लोग टाइम पास करने के लिए ज्यादातर वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वीडियो कॉलिंग एप्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाने लगा है। Zoom  ऐप भी काफी तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

हाल ही में इस ऐप में एक ऐसी कमी देखी गई जिससे हैकर्स यूजर की लॉगइन डीटेल्स को चोरी कर सकते हैं। यूजर का डाटा बिना उनकी मर्जी के हैक हो जाता है। जिसका  गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बात का पता सिक्योरिटी रिसर्च ने लगाया है। तो चलिए Zoom  ऐप की इन कमीयों के बारे में पूरी तरह जाने।

जूम ऐप पर क्लिपिंग कंप्यूटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक सिक्योरिटी स्ला है। जो यूजर्स की वेबसाइट पर दिए गए लिंक को क्लिक करते हीं उनका पासवर्ड हैक करने और चुराने की अनुमति दे देता है। इस कमी की सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को आएगी जो इस ऐप का विंडोज वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ऐप का इस्तेमाल लोग वीडियो कॉलिंग के साथ साथ टैक्स मैसेज एक दूसरे को भेजने के लिए भी करते हैं। जब कोई यूजर किसी दूसरे को टेक्स्ट मैसेज भेजता है तो वह एक हाइपरलिंक में कंवर्ट हो जाता है और उस पर क्लिक करते ही सीधे डिफॉल्ट ब्राउज़र की वेब पेज खुल जाती हैं।

यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है जो हर ऐप यूजर को परेशानी में डाल सकता है। जूम टेक्स्ट मैसेज को यूआरएल के लिंक में बदल देता है। जिससे यूजर लिंक पर जाकर फोन के पासवर्ड को देख सकते हैं और उनकी कई सारी प्राइवेट डाटा भी हैक किये जा  सकते है।

यह भी पढ़े:  इस दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है Apple iPhone 9, सेल डेट का हुआ खुलासा



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/341HopS

No comments:

Post a Comment