Friday, April 17, 2020

करण वाही ने कोरोना की जंग में दान कर दी अपनी पूरी सेविंग्स, एक्ट्रेस आशा नेगी ने किया खुलासा

टीवी एक्ट्रेस आशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जो इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। दरअसल इस इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस ने अपने दोस्त और अभिनेता करण वाही के बारे में एक खुलासा किया है। उन्होंने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से करण के बारे में कहा है कि उन्होंने कोरोना संकट की स्तिथि में देश के लिए अपनी सारी सेविंग्स दान कर दी है। आशा ने लिखा है कि करण कभी भी इस बात का खुद खुलासा नहीं करेंगे।

आशा नेगी ने कहा कि करण उनके अच्छे दोस्त है इसलिए वह उन्हें जानती है। इसलिए उन्हें पता है कि करण कभी भी अपने द्वारा दिए गए दान का खुलासा नहीं करेंगे। इसलिए वह खुद ही इस बात को सभी के साथ शेयर कर रही है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को पोस्ट करते हुए आशा नेगी ने कैप्शन लिखा कि ‘वह गर्व करती है कि वो करण की दोस्त है। करण ने अपनी सारी सेविंग्स कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पीएम फंड में दान दे दी है।

एक्ट्रेस आशा नेगी की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब फैंस की उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दे करण और आशा दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त है। यही नहीं दोनों अपनी सीक्रेट्स शेयर करते रहते है। दोनों कई बार वेकेशन बनाने भी निकल जाते है।

यह भी पढ़े: आयशा टाकिया के पति ने क्वारंटीन सेंटर के लिए BMC को दिया अपना मुंबई स्तिथ होटल
यह भी पढ़े: तबलीगी जमातियों को पनाह देने वाले 11 लोग कोरोना संक्रमित, आठ साल का बच्चा भी शामिल



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XFRZpk

No comments:

Post a Comment