Thursday, April 16, 2020

रिलायंस और फेसबुक मिलकर ला सकते हैं सुपर ऐप, जाने इसकी खासियत

भारत के मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और अमेरिका की फेमस टेक कंपनी फेसबुक मिलकर एक नया ऐप लांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह दोनों बड़ी कंपनियां मिलकर एक नया ऐप लांच करने की तैयारी में है। जिसे चीनी कंपनी वीचैट की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इस ऐप में चेटींग के साथ-साथ कई तरह की बेहतरीन सर्विस भी होगा। इस ऐप के जरिए ग्रॉसरी शॉपिंग भी किए जा सकती है, सोशल मीडिया की सुविधा और होटल बुकिंग की सुविधा भी इसमें मिलेगी।

भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का बहुत बड़ा यूजर बेस है, इसका फायदा इस ऐप को जरूर मिलेगा। रिलायंस की बात करें तो रिलायंस जियो के यूजर्स भी भारत में सबसे ज्यादा है। ऐसे में यह दोनों फेमस कंपनियां अगर मिलकर एक सुपर ऐप लॉन्च करती हैं। जिसमें चैटिंग के साथ-साथ अन्य बेहतरीन सुविधाएं भी उपलब्ध हो तो, इसकी भारत में बहुत अधिक मांग होगी और यूजर्स के लिए बहुत अधिक एक्साइटेड भी होंगे।

इकोनामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने कहा है कि इसके लिए एक नई कंपनी बनाई जा रही है। जहां दोनों कंपनियां इन्वेस्ट करेंगे और वहां से ऐप को लांच किया जाएगा और इसकी देखरेख भी वहीं से की जाएगी। साथ ही यह खबर भी आई है कि अमेरिका की फेसबुक कंपनी भारत में जियो पर अपने पैसे निवेश करने वाली है और उसके 10% स्टॉक्स खरीदने वाली है। इसके बारे में अधिकारिक एलान अभी तक नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े : 20 अप्रैल के बाद पूरी तरह से शुरू हो सकती है अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन सर्विसेज



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2K5Y9r0

No comments:

Post a Comment