
कोरोनावायरस महामारी का असर भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद और साधू साक्षी महाराज एक यज्ञ कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस यज्ञ से कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए यज्ञ, पूजा-पाठ, हवन कर रहा हूं।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भारत की प्राचीन इतिहास का दावा देते हुए, प्राचीन काल के बारे में बात करते हुए कहा कि “प्राचीन भारत में बड़े-बड़े ऋषि मुनि इसी तरह का यज्ञ किया करते थे। जिससे विश्व के ऊपर कोई भी विपदा समस्या नहीं रहती थी। आज पूरा विश्व कोरोना से ग्रस्त है। ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना महामारी को दूर करने के लिए यह यज्ञ फायदेमंद साबित होगा।
कोरोना के खिलाफ देश में चल रही जंग को लेकर साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि जिस ढंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के खिलाफ पूरे देश को एकजुट कर रहे हैं। उससे हमें पूरी उम्मीद और विश्वास है कि कोरोना को भारत से भगाने में हम पूरी तरह से कामयाब होंगे।
साक्षी महाराज ने कहा कि पूजा-पाठ मेरी दिनचर्या में शामिल है। मैं हमेशा से ही पूजा-पाठ करते आया हूं लेकिन इस महामारी के कारण खास तौर पर पूजा कर रहा हूं यज्ञ कर रहा हूं। इस यज्ञ का नाम कोरोना महामारी भगाओ यज्ञ है। उन्होंने दावा किया कि यज्ञ से चारों और ऑक्सीजन फैलेगा, वातावरण शुद्ध होगा और हम कोरोना महामारी को दूर भगाने में हम सफल हो पाएंगे। उन्होने देशवासियों से अपील की कि लॉक डाउन के समय पीएम द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। क्योंकि वह देश के हित में ही यह कार्य कर रहे हैं|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UCNcTK
No comments:
Post a Comment