अभिनेत्री विद्या बालन ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक हजार पीपीई किट्स डोनेट किये है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि, वह सेलेब्रिटी शाउट-आउट प्लेटफॉर्म ट्रिंग के साथ मिलकर अतिरिक्त 1000 पीपीई किट प्रदान कर रही है।
वह इसके लिए दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा और फोटोग्राफर, सह-फिल्म निर्माता अतुल कस्बेकर के साथ मिलकर काम कर रही हैं। विद्या ने लोगों से मदद को आगे आने का आग्रह किया। विद्या बालन ने कहा कि वह मदद करने वाले सभी लोगों को खुद व्यक्तिगत तौर पर वीडियो संदेश भेजकर धन्यवाद देंगी। साथ ही वह मदद करने वाले शख्स के साथ करीब दो मिनट तक वीडियो कॉल पर बात भी करेंगी। विद्या ने बताया कि प्रत्येक पीपीई की कीमत 650 रुपये है।
बता दे पिछले दिनों विद्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें वह ब्लाउज पीस से मास्क बनाने का तरीका बता रही थी। इस वीडियो को पसंद किया गया था। बात करे विद्या के वर्क फ्रंट की तो वह अंतिम बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आई थी।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान में सुरक्षा उपकरणों के अभाव को लेकर स्वास्थयकर्मियों ने की भूख हड़ताल
यह भी पढ़े: आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/3aDvZ1d
No comments:
Post a Comment