Wednesday, April 1, 2020

देश में भर में फैल गए हैं निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हजारों कोरोना संदिग्ध!

निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हजारों कोरोना संदिग्धों के देश में भर में फैल जाने की खबर है। इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार छापेमारी हो रही है ताकि कोरोना संदिग्धों को आइसोलेट करके जाँच कराया जा सके।

बार बार अपील करने बावजूद भी इस धार्मिक आयोजन में हजारों लोगों को जुटाया गया। इसमें शामिल कई लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। जब लोगों की तबियत बिगड़ने लगी इसके बारे में पता चला। इस साल जनवरी से लेकर अब तक 2100 के करीब विदेशियों ने तबलीगी गतिविधियों के सिलसिले में भारत का दौरा किया है। देश के 19 राज्यों से लोग जमात में शामिल होने दिल्ली आए थे। अब तक दो हजार से अधिक लोगों को क्वारनटीन किया गया है।

इस वजह से लॉकडाउन का उलंघन होने तथा देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले को लेकर कहा है कि है कि तबलीगी जमात का “तालिबानी जुर्म”.. यह लापरवाही नहीं, “गम्भीर आपराधिक हरकत” है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे “गम्भीर गुनाह” को माफ नहीं किया जा सकता।

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने तबलीगी जमात दुनिया की सबसे खतरनाक जमात बताया है।

यह भी पढ़ें:

लॉकडाउन का उल्लंघन: केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करके मुकदमा दर्ज करने की मांग



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2USHP1z

No comments:

Post a Comment