Friday, April 3, 2020

तबलीगी जमात के लोगों पर लगा रासुका, सीएम योगी ने कहा – हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं

गाजियाबाद में नर्सों से अश्लील हरकत करने तथा मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यहार करने वाले तबलीगी जमात के लोगों पर रासुका लगा दिया गया है। कोरोना वायरस के इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों ने पत्र लिखकर इनलोगों पर करवाई की मांग की थी।

तबलीगी जमात के लोग डॉक्टरों को धमकी दे रहे थे और जरूरी काम में बाधा डाल रहे थे। इनलोगों ने करोना वायरस का टेस्ट करने की प्रक्रिया में भी बाधा डाला।

इस पूरे मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा – नर्सों के साथ अश्लील हरकत करने वाले जमातियों के साथ पूरी सख़्ती करो और उन्हें कानून का पालन करना सिखाओ। ये मानवता के दुश्मन हैं। इन्होंने जो किया है, वह जघन्य अपराध है, इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है, हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।

आप को बता दें कि निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में कई लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने बाद वहां रहने वाले लोगों की जाँच की जा रही थी। वहां से कई राज्यों में जाने वाले कोरोना संदिग्धों के वजह से संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है।

चमगादड़ पकड़ते दिखे चीन के वैज्ञानिक, वीडियो वायरल होने पर फिर उठे सवाल



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2X4AQp3

No comments:

Post a Comment