Thursday, April 2, 2020

जयपुर में गुरूवार सुबह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत, SMS अस्पताल में तोड़ा दम

जयपुर में दो दिन पहले अलवर से लाये गए कोरोना पॉजिटिव मरीज की आज सुबह मौत हो गई है। गुरुवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीज के मरने की पुष्टि हुई। बता दे मरीज को जब जयपुर लाया गया था तो उसे श्वास लेने में कठिनाई थी। चिकित्सकों ने बताया कि मरीज को श्वास के साथ-साथ ब्रेन हेमरेज और दिल की समस्या भी थी। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वाली की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। इससे पहले दो भीलवाड़ा के मरीज भी कोरोना से मर चुके है।

प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ने से प्रशासन चिंतित है। आज सुबह ही रामगंज क्षेत्र से 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक-एक मरीज जोधपुर और झुंझुनूं से मिले है। कुल मिलाकर गुरूवार सुबह 9 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। जिसके बाद यह संख्या बढ़कर अब 129 हो चुकी है। सिर्फ जयपुर में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 है जिसमें सबसे ज्यादा केसेज रामगंज क्षेत्र से है, जहां यह आंकड़ा 33 का है।

आज सुबह रामगंज क्षेत्र में मिले पॉजिटिव मरीज भी पहले मिले पॉजिटिव मरीज के करीबी बताए जा रहें है। वही बात करे पूरे देश की तो कोरोना का कहर थमता दिखाई नहीं दे रहा है। अब तक देशभर में कुल 1965 मामले सामने आ चुके है। जिनमें से करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 ठीक हुए है।

यह भी पढ़े: TikTok ने भारत को कोरोना से लडने के लिये डोनेट किये 100 करोड़ के मेडिकल प्रोटेक्टिव सूट्स और मास्क
यह भी पढ़े: Alert! वीडियो कॉलिंग ऐप Zoom में देखी बड़ी कमी, चोरी हो सकती है आपकी डिटेल



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ys0nhO

No comments:

Post a Comment