Friday, May 29, 2020

पश्चिम बंगाल में 1 जून से धार्मिक स्थल और 8 जून से खुलेंगे सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थान

देश में जल्द 31 मई को लॉकडाउन 4.0 खत्म हो जाएगा। लेकिन इससे पहले पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने एक जून से राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में एक जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे लेकिन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि में एकबार में 10 से अधिक लोगों को आने की परमिशन नहीं दी जायेगी।

सिर्फ धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि आठ जून से सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों को पूरी तरह से छूट देने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है। वही दूसरी तरफ सीएम ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या का कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को बताया। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में दो महीने में ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार नियंत्रण में आ गई थी। लेकिन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बाहर से लौट रहे लोग इसकी रफ्तार बढ़ा रहे है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे हजारों प्रवासी श्रमिकों को एक ही ट्रेन में भेज रहा है, अधिक ट्रेनें क्यों नहीं दी जा रही हैं? उन्होंने कहा कि रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के नाम पर कोरोना एक्सप्रेस चला रही है।

यह भी पढ़े: जाने-माने ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जताया दुःख
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, लंबे समय से कोमा में थे



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3eugRWo

No comments:

Post a Comment