Monday, May 11, 2020

करीम मोरानी की बेटी जोआ ने कोरोना मरीजों के डोनेट किया प्लाज्मा, बदले में मिले 500 रुपये

फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी ने कोरोना संक्रमितों के लिए ब्लड डोनेट किया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बता दे जोआ मोरानी कुछ समय पहले ही कोरोना बीमारी से उबरी है। सिर्फ वही नहीं उनका परिवार जिसमें पिता करीम और बहन शाजिया भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। ऐसे में कोरोना को हराने के बाद मोरानी परिवार की बेटी जोआ मोरानी ने कोरोना मरीजों के लिए ब्लड डोनेट करने का फैसला लिया।

जोआ मोरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिनमें वह प्लाज्मा थैरेपी के लिए अपना ब्लड डोनेट करते हुए दिखाई दे रही है। तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ जोआ ने कैप्शन में लिखा कि प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्तदान करना उनके लिए काफी उत्साहजनक रहा। इस दौरान स्वास्थयकर्मियों की टीम वहां काफी सहायक और केयर करने वाली थी। वहां एक जनरल फिजिशन भी थे। मुझे 500 रुपये और एक सर्टिफिकेट भी दिया है।

गौरतलब है कि देश में अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। प्लाज्मा डोनेशन की प्रक्रिया में कोरोना पॉजिटिव रह चुके व्यक्ति के ब्लड से प्लाज्मा लेकर नए मरीज को चढ़ाया जाता है जो काफी मददगार होता है। इसलिए जोआ ने भी ब्लड डोनेट किया है ताकि कोरोना संक्रमितों का जान बचाई जा सके।

यह भी पढ़े: बॉयफ्रेंड सैम के साथ पूनम पांडे को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, लॉकडाउन उल्लंघन का है आरोप
यह भी पढ़े: शिखर धवन ने सुरेश रैना के साथ वाली पुरानी तस्वीर शेयर की, फिर CSK ने किया रोचक कमेंट



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2WFWrT0

No comments:

Post a Comment