
हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि आसिफ शेख एक बेहद ही काबिल और विविधताओं से भरे बाॅलीवुड तथा टेलीविजन एक्टर हैं। साथ ही एण्ड टीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आशिक मिजाज पड़ोसी। लेकिन क्या आपको पता है कि विभूति नारायण को एक प्रशंसक मिल गयी है और वह भी कोई और नहीं, बल्कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साईना नेहवाल हैं? जी हां आपने बिलकुल सही सुना! यह मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो को काफी मिस कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने आसिफ के एक ट्वीट पर यह बात कही।
अपने बाॅलीवुड के पुराने दिनों को याद करते हुए, आसिफ ने एक पोस्ट शेयर की है जहां वह मशहूर फिल्म ‘करण अर्जुन’ के सूरज के रूप नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘‘एक फिल्म…कई सारे किरदार और कई सारी यादें रुकरणअर्जुन। इस पोस्ट में उनके अलग-अलग लुक्स का कलेक्शन है, जो उन्होंने इस फिल्म में निभाये थे। इस तस्वीर ने उनके सभी फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा, जिनमें साईना भी शामिल हैं। उन्हें ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो के नये एपिसोड की बहुत याद आ रही है।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2TFG3B6
No comments:
Post a Comment