Tuesday, June 30, 2020

हड्डियां समय से पहले ही कमजोर हो जाती है इन आदतों की वजह से

हम जैसा जीवन व्यतीत करते हैं, हमारा शरीर वैसा ही व्यवहार करता है। अगर आप बेहतर व स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं तो इससे यकीनन आपको एक बेहतर जीवन प्राप्त होता है। वहीं आपकी कुछ गलत आदतें आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालती हैं। आज हम आपको उन आदतों से अवगत कराएगंे, जिनकी वजह से आपकी हडिडया समय से पहले ही कमजोर हो जाती हैं-

विटामिन ए हमारे शरीर के लिए आवश्यक माना जाता है, लेकिन कभी भी इसकी पूर्ति के लिए सप्लीमेंट का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वरना इससे आपकी हडिडयां कमजोर होती हैं। बेहतर होगा कि आप इन्हें प्राकृतिक सोर्स की मदद से ही प्राप्त करंे।
अगर आप बहुत अधिक नमक का सेवन करते हैं तो भी आपकी हडिडयां कमजोर होने लगती हैं।

जिन लोगों को बहुत अधिक मीठा खाने या पीने की आदत होती है, उनकी हडिडया भी समय से पहले ही कमजोर हो जाती हैं।
अगर आप बहुत अधिक काॅफी के शौकीन है तो जान लीजिए कि आपका यह शौक आपकी हडिडयांे पर बहुत अधिक भारी पड रहा है। दरअसल, इसमें मौजूद कैफीन आपकी बोन डेसिंटी पर विपरीत प्रभाव डालता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BV2L24

No comments:

Post a Comment