Sunday, June 28, 2020

चीन के विरोध में में उतरे Zomato कर्मचारी, नौकरी छोड़ कर जलाई कंपनी की टी-शर्ट

फूड डिलीवरी ऐप बेस्ड कंपनी ‘जोमैटो’ के कर्मचारी चीन के खिलाफ विरोध में उतर आये है। पिछले दिनों गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने विरोध प्रकट करते हुए कोलकाता में कंपनी के टी-शर्ट फाड़े और जलाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जोमैटो में चीन का निवेश है इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी है। साथ ही लोगों से जोमैटो से ऑर्डर ना करने की अपील की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे फूड डिलीवरी ऐप बेस्ड कंपनी ‘जोमैटो’ के अंदर चीन की कंपनी अलीबाबा से जुडे एंट फाइनेंशियल ने 2018 में जो 21 करोड़ डॉलर का निवेश कर उसकी 14.7 प्रतिशत शेयर्स खरीद लिए थे। हाल ही में जोमैटो ने एंट फाइनेंशियल से 15 करोड़ डॉलर की राशि इकट्ठी की है।

चीन के विरोध में उतरे एक जोमैटो कर्मचारी ने कहा ‘चीनी कंपनी यहां से मुनाफा कमा रही है और हमारे जवानों पर हमला कर रही है। लेकिन वह हमारी भूमि हथियाना चाहते है और हम ऐसा होने नहीं दे सकते।’ पूरे घटनाक्रम पर जोमैटो कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़े: लालू हुए चुनाव से पहले एक्टिव, किया ट्विटर पर ये ट्वीट
यह भी पढ़े: गर्दन का कालापन करेगा ये नुस्खा दूर



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2YDS110

No comments:

Post a Comment