Thursday, July 30, 2020

राजस्थान में 14 अगस्त से होगा विधानसभा सत्र, राज्यपाल ने दिया आदेश

राजस्थान में सियासी संकट के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार देर रात विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल ने गहलोत सरकार से कहा है कि वो 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाए। राज्यपाल का यह आदेश आज शाम को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से हुई मुलाक़ात के बाद आया है। सीपी जोशी ने 24 जुलाई को आए राजस्थान हाई कोर्ट के पायलट खेमे की अर्जी पर फैसले के खिलाफ SC में नई याचिका दायर की है।

गौरतलब है कि सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 19 बागी विधायकों की रिट याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर स्टे लगा दिया था। इस हिसाब से अगले आदेश तक पायलट गुट की सदस्यता को कोई खतरा नहीं है। इसके बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने हाई कोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी और सुप्रीम कोर्ट रुख किया था। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी अर्जी वापस ले ली।

सीपी जोशी की शिकायत थी कि हाई कोर्ट का आदेश उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। गहलोत कैबिनेट ने बुधवार रात विधानसभा सत्र बुलाने के लिए एक बार फिर संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसमें 14 अगस्त से सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा गया था।

यह भी पढ़े: देश में अनलॉक 3 लागू, रात का कर्फ्यू हटा और जिम खोलने की मिली परमिशन
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में 4 लाख के पार हुए कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 298 लोगों की मौत



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3gepllJ

No comments:

Post a Comment