Wednesday, July 1, 2020

गिरने वाली है केपी शर्मा ओली की सरकार, अल्पमत में आने के बाद बुलाई कैबिनेट की बैठक

नेपाल में केपी शर्मा ओली की सरकार अल्पमत में आ चुकी है। कुर्सी पर खतरा नजर आने के बाद पीएम ओली ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

कम्युनिस्ट पार्टी के दूसरे अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ सहित वरिष्ठ नेताओं ने ओली से इस्तीफा मांगा है।ओली पर चीन के इशारे पर चलने और अपने देश में भारत विरोधी भावनाओं को हवा देने का भी आरोप लगा है।

स्टैंडिंग कमिटी के एक सदस्य के मुताबिक, दहल, माधव कुमार नेपाल, झालानाथ खनल और बामदेव गौतम ने मंगलवार को ओली सरकार को नाकाम करार दिया और पद छोड़ने की मांग की। इतना ही नहीं ओली से प्रधानमंत्री के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष का पद भी छोड़ने को कह दिया गया है।

ओली ने कहा है कि उनकी कुर्सी छीनने के लिए नई दिल्ली और काठमांडू में साजिश रची जा रही है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3ikvoqv

No comments:

Post a Comment