Thursday, August 6, 2020

इसका नियमित उपयोग बचा सकता है आपको योनि के संक्रमण से

नारियल के तेल का उपयोग कई प्रकार के ब्युटी प्रोडक्टस में किया जाता है। नारियल के तेल को त्वचा और बालों से संबन्धित समस्याओं के पूर्ण समाधान के लिए भी जाना जाता है। योनि की नियमित सफाई ना होना, कपड़ों का सही तरीके से ना धुलना, शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन होना या इम्यून सिस्टम के बिगड़ जानें से योनि में इंफेक्शन होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

योनि का संक्रमण वह समस्या है जिसमें योनि पर सूजन आ जाती है। जिससे खुजली, मूत्र त्याग और जलन जैसी गंभीर परेशानियाँ पैदा होती हैं। तो आइए हम आपकों बताते है कि कैसे नारियल के तेल के माध्यम से योनि के संक्रमण से आखिर कैसे बचा जा सकता है।

– नारियल के तेल और दालचीनी की तेल को समान मात्रा में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएँ। इसका नियमित उपयोग करें।

– यदि योनि में संक्रमण काफी तीव्र गति से फैल गया है तो पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके अलावा आप नारियल के तेल में रुई के फाहे को डुबोकर इसे रात भर योनि पर रखें रहें।

– प्रभावित जगह को साफ करके उस जगह नारियल का तेल लगाएँ। जब तक ठीक ना हो जाये तब तक 2 से 3 बार लगाएँ।

– नारियल के तेल में लहसुन की कुछ मात्रा लेकर इसमें विटामिन ई को मिलाए और इसका उपयोग प्रभावित क्षेत्र पर करें।

नारियल के तेल का उपयोग कई प्रकार के ब्युटी प्रोडक्टस में किया जाता है। नारियल के तेल को त्वचा और बालों से संबन्धित समस्याओं के पूर्ण समाधान के लिए भी जाना जाता है। योनि की नियमित सफाई ना होना, कपड़ों का सही तरीके से ना धुलना, शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन होना या इम्यून सिस्टम के बिगड़ जानें से योनि में इंफेक्शन होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। योनि का संक्रमण वह समस्या है जिसमें योनि पर सूजन आ जाती है। जिससे खुजली, मूत्र त्याग और जलन जैसी गंभीर परेशानियाँ पैदा होती हैं। तो आइए हम आपकों बताते है कि कैसे नारियल के तेल के माध्यम से योनि के संक्रमण से आखिर कैसे बचा जा सकता है।

– नारियल के तेल और दालचीनी की तेल को समान मात्रा में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएँ। इसका नियमित उपयोग करें।

– यदि योनि में संक्रमण काफी तीव्र गति से फैल गया है तो पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके अलावा आप नारियल के तेल में रुई के फाहे को डुबोकर इसे रात भर योनि पर रखें रहें।

– प्रभावित जगह को साफ करके उस जगह नारियल का तेल लगाएँ। जब तक ठीक ना हो जाये तब तक 2 से 3 बार लगाएँ।

– नारियल के तेल में लहसुन की कुछ मात्रा लेकर इसमें विटामिन ई को मिलाए और इसका उपयोग प्रभावित क्षेत्र पर करें।

यह भी पढ़ें:

औषधीय गुणों से भरपूर होता है काला नमक, जानिए इसके बड़े फायदे

जानिए, गुलाब जल के औषधीय गुणों के बारे में



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3iceidj

No comments:

Post a Comment