जयपुर जिले में राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित ‘आदर्श मदरसा योजना’ के तहत 10 मदरसों का चयन किया गया है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा इस योजना के तहत इन मदरसों का चयन किया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एम.सी. मीना ने बताया कि इन मदरसों में छात्र-छात्राओं को ई-ज्ञान उपकरण डिवाईस, फर्नीचर, ग्लोब, चार्ट, मेथ्स किट, पुस्तकें, खेल कूद के सामान में फुटबॉल किट, कैरम बोर्ड सहित समय समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित साधन व सुविधाएं मदरसा बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। इन मदरसों में ईवेल्यूएशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर थर्ड पार्टी द्वारा ईवेल्यूएशन कराया जायेगा।
जिला स्तरीय समिति द्वारा मदरसा मुफीद-आम बाबू का टीबा, जयपुर, मदरसा जीनतुल उलूम खातीपुरा-हसनपुरा, मदरसा अनवारूल इस्लाम नगीना मस्जिद, जयपुर, मदरसा रहमानी मार्डन स्कूल रामगंज, मदरसा फैजाने गरीब नवाज, मदरसा इकरा तालिमुल घाटगेट, मदरसा गरीब नवाज, प्रागपुरा, मदरसा दारूल पहाड़गंज, मदरसा इस्लामिया चारदरवाजा तथा मदरसा तदरीसुल कुरान चारदरवाजा का चयन आदर्श मदरसा योजना के तहत किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शेष मदरसों के चयन के लिए बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी।
The post आदर्श मदरसा योजना के तहत 10 मदरसों का चयन appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OwZmZx
No comments:
Post a Comment