Tuesday, July 31, 2018

रात में घर के अंदर घुसा चोर, गहने-पैसे नहीं किये चोरी, पूछने लगा WIFI का पासवर्ड

अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कई चोरी की खबरें पढ़ी और देखी होंगी. कभी कोई चोर पर्स चुराता है तो कोई बल्ब चुराता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई चोर आपके घर आए और आपसे आपके WiFi का पासवर्ड पूछने लगे, आपको अजीब लगेगा न!जी हां, ऐसा ही एक चोरी का मामला कैलिफोर्निया में सामने आय़ा है जिसमें चोर ने चोरी के रूप में केवल वाईफाई पासवर्ड पूछा और फिर उसका जो हुआ…

वाईफाई पूछने आया चोर


advertisement:


दरअसल में यह मामला केलिफोर्निया का है जहाँ पर एक ऐसा चोरी का मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी हैरान रह गये. यहाँ एक चोर आधी रात में एक घर में घुसा और उसके बाद उसने चोरी नहीं कि बल्कि वह घर के मालिक को जगाकर WiFi का पासवर्ड पूछने लगा.

उस समय उस चोर को मालिक ने डांटकर भगा दिया और अगले दिन उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को पकड़ लिया और उसके बाद उससे पूछताछ की. पूछताछ में चोर ने बताया कि उसके मोबाइल का नेट खत्म हो गया था और इस वजह से उसने WiFi का पासवर्ड माँगा, उसके बाद मालिक ने उसे घर से भगा दिया और वह मालिक की ही बाइक लेकर भाग गया. फिलहाल वह चोर जेल में है.

The post रात में घर के अंदर घुसा चोर, गहने-पैसे नहीं किये चोरी, पूछने लगा WIFI का पासवर्ड appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OxPsXs

No comments:

Post a Comment