एजबेस्टन स्टेडियम की क्षमता लगभग 25,000 है जिस पर भारत ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं।काउंटी क्रिकेट के कार्यकारी ने बताया , ”इस बार भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टिकटों की कम का कारण गलत बना कार्यक्रम है। बुधवार को मैच शुरू किए जाने का प्रभाव पड़ा है। पहले और दूसरे दिन के टिकटों की उतनी बिक्री नहीं हो पाई है , जितने की हमें उम्मीद थी।”
टेस्ट मैच के पहले दो दिन लगभग 10,000 सीटें खाली रहेंगी जो की बुधवार को शुरू होगा। तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में 18 अगस्त को और पांचवां टेस्ट मैच ओवल में 7 सितंबर को शुरू होगा।चूँकि भारत को पांचवें टेस्ट मैच के कुछ दिन बाद ही एशिया कप में खेलना है इसलिए पांच मैचों की इस सीरीज को छह सप्ताह में समेट दिया गया है।
पीएम मोदी ने कहा-कैसा हो मेरा भाषण, बताए जनता
The post आखिर क्यों खाली रहेंगी 10 हजार सीटें बर्मिंघम टेस्ट के पहले दो दिन ? appeared first on Navyug Sandesh.टेस्ट मैच के पहले दो दिन लगभग 10,000 सीटें खाली रहेंगी जो की बुधवार को शुरू होगा। तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में 18 अगस्त को और पांचवां टेस्ट मैच ओवल में 7 सितंबर को शुरू होगा।चूँकि भारत को पांचवें टेस्ट मैच के कुछ दिन बाद ही एशिया कप में खेलना है इसलिए पांच मैचों की इस सीरीज को छह सप्ताह में समेट दिया गया है।
पीएम मोदी ने कहा-कैसा हो मेरा भाषण, बताए जनता
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2mYRgfG
No comments:
Post a Comment