पीनट बटर को सेहत के लिए काफी हेल्दी माना जाता है। अमूमन लोग इसे अपने ब्रेड पर लगाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन इसका सेवन सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो पीनट बटर से अपनी रोजमर्रा की छोटी-बड़ी परेशानियों को आसानी से हल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पीनट बटर के इस्तेमाल के बारे में-
अगर आपके घर में लेदर का सोफा है और उस पर दाग लग गए हैं जो हट नहीं रहे तो आप उन जिद्दी दागों को हटाने के लिए कपड़े पर बटर लगाकर सफाई करें। इसका नेचुरल ऑयल दाग को हटा देगा और आपका सोफा चमकाने लगेगा।
कभी-कभी जब आप फर्श पर बैठकर काम करते हैं तो कार्पेट पर काम करते समय उसपर गोंद गिर जाती है और फिर उसे हटाना इतना भी आसान नहीं होता। ऐसे में आप पीनट बटर की मदद लें। इसके लिए आप बस कपड़े पर पीनट बटर लगाकर गोंद को साफ करना है।
बारिश के मौसम में हर किसी के घर में चींटियों का आंतक बढ़ जाता है। ऐसे में इन्हें घर से दूर भगाने के लिए आप पीनट बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच पीनट बटर, 1 चम्मच बोरैक्स और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स करके चीटियों वाली जगह पर कुछ देर के लिए रख दें। इससे चीटियां कुछ समय में ही गायब हो जाएगी।
अगर आपके घर में लकड़ी के सामान पर खरोंच पड़ गई हैं तो उसे भी पीनट बटर आसानी से दूर करता है। इसके लिए आप पीनट बटर को स्कैच पर लगाकर हल्का-सा रगड़ें और फिर कपड़े से उसे साफ कर दें। इससे स्क्रैच चला जाएगा।
The post पीनट बटर के इन इस्तेमालों से अब तक यकीनन अनजान होंगे आप appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LRDJ7q
No comments:
Post a Comment