जब किसी की जिन्दगी में कोई शख्स आता है तो उसकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है। शुरूआत में यह बदलाव काफी अच्छा लगता है लेकिन अगर रिश्ते को सही तरह से सहेजकर न रखा जाए तो इससे बाद में कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको रिश्ते की शुरूआती दौर में करने से बचना चाहिए-
कभी भी आप बनावटी न रहें। कुछ लोग रिश्ते की शुरूआत में काफी अच्छा बनने का प्रयास करते हैं, जिससे सामने वाला व्यक्ति आपसे इंप्रेस होता है। लेकिन जैसे-जैसे रिश्ते में आप आगे बढ़ते हैं और एक-दूसरे को बारीकी से जानते हैं तो मतभेद होने लगता है। इसलिए आप शुरूआत से वहीं रहे, जो आप वास्तव में हैं।
आप नए-नए रिश्ते में बंधें हैं तो आप अपने पार्टनर को अपने करीबी लोगों से मिलवाने की जल्दबाजी ना करें। पहले आप खुद एक-दूसरे को जाने-समझे और वक्त दें। जब आपको लगे कि आप अपनी पूरी जिन्दगी एक-दूसरे के साथ बिता सकते हैं, तभी उसमें घर के सदस्यों को शामिल करें।
नए रिश्ते में अक्सर लोग अपने पार्टनर को ही सारा समय देते हैं तथा बाकी सब चीजों को नजरअंदाज करते हैं। लेकिन ऐसा न करंे क्योंकि इससे आपके करीबियों को तो दुख पहुंचेगा ही, बाद में जब आप अपने काम की व्यस्तता के चलते पार्टनर को कम समय देंगे तो आपके बीच झगड़े बढ़ेंगे। इसलिए शुरू से ही सबकुछ बैलेंस करके चलें।
The post बंध रहे हैं नए रिश्ते में, तो भूलकर भी न करें यह गलतियां appeared first on Navyug Sandesh.
from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LLcWtt
No comments:
Post a Comment