Monday, July 30, 2018

नौकरी पाने के लिये लड़के ने किया कुछ ऐसा, कि मिला 200 कंपनियों का जॉब ऑफर

भारत में युवाओं को रोजगार मिलनी टेढ़ी खीर है. जहां युवा बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर सड़कों पर टहलते रहते हैं लेकिन उन्हे एक नौकर तक नसीब नहीं होती है. ऐसा ही कुछ विदेशों में भी हैं, जहां पर वेब डेवलपर ने नौकरी न मिलने से हताश होकर एक अनोखा तरीका निकाला. उसनें सड़क पर खड़े होकर रिज्यूम बांटना शुरु कर दिया और साथ ही हाथ में एक तख्ती लिया उस पर लिखा- ‘बेघर लेकिन सफलता का भूखा. कृपया रिज्यूम ले लें.’ उसे देखकर एक महिला ने रिज्यूम के साथ उसकी फोटो को टि्वटर पर पोस्ट कर दी जो वायरल हो गया. इसके बाद उस युवक को गूगल, नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन समेत करीब 200 कंपनियों से नौकरी के लिए फोन आ गए.

नौकरी का नायाब तरीका


advertisement:


दरअसल, अमेरिका की सिलिकॉन वैली में रहने वाले डेविड कैसारेज ने बेरोजगारी से निपटने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होने सिलिकॉन वैली की सड़को पर आने जाने वाले लोगों को अपना रिज्यूमे बांटना शुरू कर दिया.

शुरु हुआ #Getdavidajob अभियान

इस दौरान वे अपने हाथ में एक तख्ती भी पकड़ कर रखते है जिसपर लिखा है कि मै बेघर हूँ लेकिन सफलता का भूखा हूँ, कृपया मेरा रिज्यूमे ले लीजिए. डेविड का ये तरीका कामयाब हो गया और उन्हे कई कंपनियो से ऑफर मिलने लगे है. डेविड ने मीडिया को बताया कि उन्हे अब तक तकरीबन 200 कंपनियों से ऑफर मिल चुके है, जिनमे गूगल और लिंक्डइन जैसी नामी कंपनियाँ भी शामिल है. दरअसल एक महिला ने उसकी फोटो रिज्यूमे के साथ ट्विटर पर पोस्ट कर दी. जिसके बाद लोगों ने ‘गेट डेविड अ जॉब’ (डेविड को नौकरी दिलाओ) हैशटैग अभियान शुरू कर दिया. इस वजह से वे बड़ी-बड़ी कंपनियो के अधिकारियों की नजर मे आ गए और तभी से उनके पास जॉब आॅफर्स की बाढ़ आ गयी.

200 कंपनी दे चुकी है ऑफर

डेविड इसके पहले एक कंपनी मे वेब डेवलपर की नौकरी करते थे. कंपनी बंद होने की वजह से वो बेरोजगार हो गए. डेविड का कहना है कि वह नौकरी की तलाश करते करते थक गया था और उसके पास जितने भी पैसे थे वह खत्म हो चुके थे. लेकिन वो न तो घर जाना चाहता था और न ही हार मानना चाहता था. उसने इसके बाद सिलिकॉन वैली की गलियों में रिज्यूमे बांटना शुरू कर दिया.

The post नौकरी पाने के लिये लड़के ने किया कुछ ऐसा, कि मिला 200 कंपनियों का जॉब ऑफर appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NX8RQq

No comments:

Post a Comment