Tuesday, July 31, 2018

‘एकात्मकता के लिए युवा‘ प्रतियोगिता के लिए पोस्टर और वीडियो फिल्म का विमोचन

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास कार्यालय में ‘एकात्मता के लिए युवा-हम सब एक हैं‘ शीर्षक से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता  के पोस्टर और लघु वीडियो फिल्म का विमोचन किया। प्रतियोगिता का आयोजन एक समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसके संयोजक श्री दान सिंह देवांगन और सदस्य सर्वश्री संजय जोशी, प्रवीण जैन, एन.एन. उपाध्याय और रविकांत अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।


advertisement:


मुख्यमंत्री को आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के सभी 750 महाविद्यालयों, 4500 स्कूलों और 650 छात्रावासों और आवासीय स्कूलों में किया जाएगा। महाविद्यालयों में सभी महाविद्यालयों सहित इंजीनियरिंग, मेडिकल, तकनीकी महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग, मैंनेजमेंट और फारमेसी के कालेजों के विद्याथी और स्कूलों में आस्था, प्रयास, निष्ठा, पोटाकेबिन और संकल्प विद्यालय के विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे। पांच चरणों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण तीन अगस्त को होगा। प्रथम चरण लिखित होगा और आगे के चार चरण मोबाइल पर होंगे।

सभी कॉलेजों में प्रतियोगिता के लिए प्रभारी बनाए गए हैं। महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के पहले चरण में चार विषयों में से किसी एक विषय पर विद्यार्थियों को 15 मिनट में 10 बिन्दुओं में जवाब देना होगा। प्रथम चरण के लिए जो विषय रखे गए हैं, उनमें ‘जनजाति समाज की विशेषताएं‘, ‘छत्तीसगढ़ के किसी एक महापुरूष या संत का प्रेरक जीवन‘, ‘भारतीय संस्कृति-भारत के एकात्मता का आधार है‘ और ‘प्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग विद्यार्थी के विकास के लिए चलायी जा रही शैक्षणिक योजनाओं में से आपको कौन सी सर्वाधिक महत्वपूर्ण लगती है और क्यों ?‘ विषय शामिल हैं।

स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का विषय ‘जनजातीय संस्कृति की विशेषताएं‘ रखा गया है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। उन्हें एक घण्टे में एक हजार शब्दों मेें अपने विचार व्यक्त करने होंगे। विशेष विद्यालयों, आवासीय परिसरों और छात्रावासों के लिए ‘वनवासी-ग्रामवासी-शहरवासी-हम सब एक हैं‘ विषय रखा गया है।

The post ‘एकात्मकता के लिए युवा‘ प्रतियोगिता के लिए पोस्टर और वीडियो फिल्म का विमोचन appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2mZGHcc

No comments:

Post a Comment