Monday, July 30, 2018

बारिश में KISS कर रहे कपल की फोटो लेना पड़ा मंहगा, नौकरी से धोना पड़ा हाथ

अक्सर प्यार को जाहिर करने के कई तरीके होते हैं. कभी कोई हाथों में हाथ डाले दिखते हैं तो कहीं कोई किस करते हुए. लेकिन आज की 21वीं सदी में किस करना आमबात हो गयी है. विदेशों में लोग सड़क पर लिपटूलिप किस करते हैं लेकिन उनको इसकी मनाही नहीं होती है. वहीं भारत में अभी इस चीज का प्रचलन इतना ज्यादा नहीं लेकिन फिल्म जगत में इसकी दस्तक हो चुकी है. और लोगों ने इसे अपनाना शुरु कर दिया है. वहीं अभी भी मुस्लिम देशों में इन सभी चीजों को गलत माना जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण है बांग्लादेश में एक चुंबन की तस्वीर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसके बाद फोटोग्राफर को अपनी बेकसूरी तक साबित करने की नौबत तक आ गयी और उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया.

फोटोग्राफर को तस्वीर लेना पड़ा मंहगा


advertisement:


दरअसल, ‘पुर्बोपोश्चिमबीडी न्यूज पोर्टल’ ने फोटोग्राफर जिबॉन अहमद द्वारा विवादित तस्वीर उतारे जाने के संदेह होने के कारण अब वह कंपनी के लिये ‘‘काम करने के योग्य’’ नहीं है. अहमद ने इसका विरोध किया और अपनी बेकसूरी साबित करने के लिये उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि यह तस्वीर अचानक ली गयी थी. इस तस्वीर के कारण अन्य फोटोग्राफरों ने उसकी पिटाई भी की. एक फेसबुक पोस्ट में अहमद ने कहा कि इस ‘‘प्रभावशाली’’ तस्वीर के कारण उसके साथ ‘‘अमानवीय बर्ताव’’ किया गया.

फोटोग्राफर दे रहा है सफाई

उसने कहा, ‘‘मैं कभी नहीं सोचता था कि एक तस्वीर से इतनी कहानियां बन जायेंगी. आज इस तस्वीर के कारण सोशल और मुख्यधारा की मीडिया में मेरे बारे में सच्ची-झूठी कहानियों की बाढ़ आ गयी है. फोटोग्राफर ने ढाका यूनीवर्सिटी परिसर की सीढ़ियों पर बारिश के मौसम में चुंबन करते एक जोड़े की तस्वीर उतारी थी. उसने इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘बारिश के तराने : प्यार को आजाद रहने दो’’. न्यूज पोर्टल ने भी इसी कैप्शन को इस्तेमाल किया.

The post बारिश में KISS कर रहे कपल की फोटो लेना पड़ा मंहगा, नौकरी से धोना पड़ा हाथ appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2mWg8Vc

No comments:

Post a Comment