BJP के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कहा कि संसद में मुझे बोलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि मैं अपनी बात नहीं रख पाया। इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी। ‘नागरिकता विवाद पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) में किसी भारतीय का नाम नहीं कटेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट के लिए कांग्रेस NRC पर सवाल उठा रही है। शाह ने कहा, ‘पिछले दो दिनों से देश में NRC के उपर बहस चल रही है और यह कहा जा रहा है कि 40 लाख भारतीयों नागरिकों को अवैध घोषित कर दिया गया है जबकि वास्तविकता है कि प्राथमिक जांच होने के बाद जो भारतीय नहीं है उनके नाम NRC से हटाए गए हैं।
आपको बता दे की इससे पहले अमित शाह ने असम में NRC को 1985 में कांग्रेस द्वारा घोषित योजना का परिणाम बताते हुए कहा कि इसे लागू करने की कांग्रेस में हिम्मत नहीं थी इसलिए यह योजना अब तक लंबित रही। असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर आज राज्यसभा में चर्चा में हिस्सा लेते हुये अमित शाह ने कहा कि 1985 में तत्कालीन PM राजीव गांधी ने असम समझौते के तहत NRC बनाने की घोषणा की थी। NRC को असम समझौते की आत्मा बताते हुये उन्होंने कहा ‘‘NRC को अमल में लाने की कांग्रेस में हिम्मत नहीं थी, हममें हिम्मत है इसलिए हम इसे लागू करने के लिए निकले हैं।’’
The post वोट के लिए NRC पर सवाल उठा रही है कांग्रेस: अमित शाह appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AtTD3C
No comments:
Post a Comment