Wednesday, August 29, 2018

जेट एयरवेज को हुआ 1,323 करोड़ रुपए का नुकसान

विमान ईंधन की बढ़ी कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपए में आई महत्वपूर्ण गिरावट से देश की दूसरी सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तकरीबन 1,323 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 53.50 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफ कमाया था।


advertisement:


कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को पूर्ण्तः मंजूरी दी गई। परिणामों के अनुसार 30 जून को समाप्त तिमाही में विमान ईंधन के मद में कंपनी का कुल खर्च 53.03 प्रतिशत बढ़कर 2,332.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में इस मद में उसका खर्च लगभग 1,524.17 करोड़ रुपए था। विमानों तथा इंजनों के किराए, कर्मचारियों के वेतन-भत्तों, पूंजी लागत आदि मदों में भी उसका खर्च बढ़ा है। उसका कुल व्यय 25.24 प्रतिशत बढ़कर तकरीबन 7,389.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले साल 30 जून को समाप्त तिमाही में कुल व्यय 5900.42 करोड़ रुपए रहा था।

कीमतों में जबरदस्त उछाल के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंचा डीजल

The post जेट एयरवेज को हुआ 1,323 करोड़ रुपए का नुकसान appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PMIcrm

No comments:

Post a Comment