Wednesday, August 29, 2018

पहली बार 1300 रुपए के पार पहुंचा RIL का शेयर

दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने मंगलवार को एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर ने पहली बार तकरीबन 1300 रुपए का स्तर पार किया है। कारोबार के दौरान BSE पर RIL के शेयर का भाव 2.16 फीसदी की उछाल के साथ तकरीबन 1319.50 रुपए पर पहुंच गया। इस तेजी से RIL का मार्केट कैप तकरीबन 8.35 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज 8 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी थी।


advertisement:


एक महीने में 15 फीसदी बढ़ा स्टॉक
आपको बता दे की रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले एक महीने में 15 फीसदी बढ़ा है, जबकि बीते 3 दिनों में इसमें तकरीबन 2 फीसदी की तेजी आई है। वहीं साल 2018 में अबतक RIL में 45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

करीब 2 साल पहले यानि 6 सितंबर 2016 को RIL ने टेलिकॉम मार्केट में एंट्री लेते हुए रिलायंस जियो को लॉन्च किया था और उसके बाद कंपनी के शेयर में एकतरफा तेजी का सिलसिला बना हुआ है। जियो के लॉन्च से पहले शेयर बाजार में Reliance Industries के शेयर का भाव तकरीबन 506.43 रुपए था लेकिन अब भाव वहां से लगभग 160 प्रतिशत ऊपर यानि करीब 2.6 गुना ज्यादा हो गया है।

केरल: ना करें अब रिटर्न भरने की जल्दी, आयकर विभाग ने उठाया यह कदम

The post पहली बार 1300 रुपए के पार पहुंचा RIL का शेयर appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LzJnqR

No comments:

Post a Comment