पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान 14 अगस्त को शपथ लेंगे। पाकिस्तान के एक बड़े अखबार द डॉन के हवाले से यह खबर आई है। पहले यह खबर आई थी कि इमरान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके ए इंसाफ यानि पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसलिए इमरान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवाई जा रही है। इसके बाद इमरान खान को बहुमत साबित करना होगा। इमरान खान को सरकार बनाने के लिए 137 सीटें चाहिए होंगी। जबकि इमरान की पार्टी ने पास 117 सीटें जीतीं हैं।
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे आमिर खान, यह है वजह
आमिर ने जाने से किया इंकार
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि कि आमिर खान ने यह कहा कि उन्हें इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण नहीं मिला है। आमिर ने एक भारतीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘मैं पाकिस्तान नहीं जा रहा हूं। मुझे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण नहीं मिला है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि वो अभी बहुत अधिक व्यस्त हैं। अगर आमंत्रण मिलता तो में फिर भी नहीं जा पाता।
The post 14 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इमरान appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KwvVmT
No comments:
Post a Comment