इंटरनेट डेस्क। अरंडी का तेल सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसके यूज से स्किन तथा बाल बहुत सुंदर हो जाते हैं। कई घरों में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है। एक तरफ जहां इसके कई लाभ हैं वहीं इस तेल के अधिक यूज से कई नुकसान भी देखने को मिलते हैं। चलिए जानते है इस तेल के नुकसान के बारे में…
-कुछ लोग अरंडी के तेल से शरीर पर मालिश करते हैं जिससे कई बार मांसपेशियों में दर्द होने लगता है और पेट की परेशानी भी हो सकती है।
-अरंडी के तेल का अधिक यूज करने से शारीरिक एलर्जी तथा कमजोरी जैसी परेशानी हो जाती है। कई बार तो व्यक्ति को बेहोशी या चक्कर भी आने लगते हैं।
-कई बार इस तेल के रिएक्शन से दिल की धड़कन बढ़ जाती है तथा काफी परेशानी होती है। ऐसे में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
-इसके तेल का यूज पाचन तंत्र को ठीक करने के लिए होता है लेकिन इसके अधिक यूज से पेट खराब हो सकता है और डायरिया जैसे गंभीर रोग की समस्या हो जाती है।
-स्किन को सुदंर बनाने के लिए इस तेल का यूज किया जाता है लेकिन कई बार इसको चेहरे या हाथों पर लगाने से एलर्जी हो जाती है और त्वचा पर लाल निशान पड़ जाते हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/32iCO4K
No comments:
Post a Comment