सार्वजनिक कंपनी नाल्को के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तपन कुमार चंद ने यह कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में भारी उछाल के साथ भारत 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। चंद ने कहा, ‘‘भारत युवा देश के रूप में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और यहां की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी कामकाजी श्रेणी की है।’’
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की पेशेवर विकास समिति द्वारा यहां आयोजित राष्ट्रीय सीए सम्मेलन में कल उन्होंने कहा कि यदि जननांकिकी (युवा आबादी) लाभ का समुचित फायदा उठाया गया तो GDP वृद्धि दर दहाई अंकों में होगी।
The post नाल्को के सीएमडी ने कहा, 2030 तक विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vCndOt
No comments:
Post a Comment