कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के बाद राफेल डील पर हमला बोला, राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज की सीडब्ल्यूसी बैठक में राफेल का मुद्दा छाया रहा। इस पर एंटनी (पूर्व डिफेंस मिनिस्टर) ने राफेल डकैती पर बढिय़ा विवरण दिया।
One of the highlights of today’s CWC meeting, was Mr Antony’s brilliant description of the Rafale robbery: 130,000 Cr. stolen from the people of India and given to a friend who was 45,000 crore in debt. #RafaleScam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2018
मुजफ्फरपुर रेप कांड के विरोध में विपक्ष ने दिल्ली के जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाला
राहुल ने इस ट्वीट में कई निशाने साधे, राहुल ने लिखा कि 130,000 करोड़ भारत के लोगों से चुरा लिए और एक दोस्त को दिया जो कर्ज में 45,000 करोड़ था।
कांग्र्रसे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी की मीटिंग में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीएम चेयरमैन सोनिया, गांधी पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खडग़े, शीला दीक्षित जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए।
The post कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में भी छाया रहा राफेल का मुद्दा appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ncWKDF
No comments:
Post a Comment