Sunday, August 5, 2018

भारत की 50 शीर्ष फर्मों के बराबर है एप्पल

दिग्गज कम्पनी एप्पल इंक की कीमत भारत की शीर्ष 50 ब्लू चिप कम्पनियों की कुल कीमत के लगभग बराबर है। आपको बता दे की आईफोन बनाने वाली कम्पनी एप्पल का बाजार पूंजीकरण 1.02 लाख करोड़ डॉलर है और वह निफ्टी 50 सूचकांक की कीमत तकरीबन 1.18 लाख करोड़ डालर से कुछ लाख डालर ही दूर है। अगर शेयर बाजारों में एप्पल के शेयरों की तेजी का दौर बरकरार रहा तो जल्दी ही वह यह मुकाम हासिल कर लेगी।


advertisement:


आपको बता दे की प्रौद्योगिकी कम्पनी एप्पल ने 2018 की तीसरी तिमाही में 53.3 अरब डालर का राजस्व हासिल किया है जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कम्पनी की शुद्ध आय लगभग 11.5 अरब डालर रही जो पिछले साल के मुकाबले 32 प्रतिशत अधिक है। वीरवार को उसका शेयर 207.4 डालर पर बंद हुआ। दुनिया की 5 शीर्ष प्रौद्योगिकी कम्पनियां एप्पल, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन और फेसबुक का कुल बाजार पूंजीकरण तकरीबन 4.1 लाख करोड़ डालर है। यह राशि भारत की शीर्ष 50 निफ्टी कम्पनियों के कुल बाजार पूंजीकरण से तीन गुना से ज्यादा है और भारत के कुल बाजार पूंजीकरण से करीब दोगुना है।

विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक उनका संयुक्त बाजार पूंजीकरण अमरीका, चीन, जापान को छोड़कर बाकी सभी देशों के 2017 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से ज्यादा है। भारत की GDP 2.6 लाख करोड़ डालर है और वह दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अल्फाबेट, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजॉन के शेयरों में इस साल 18 से 57 प्रतिशत की तेजी आई है ।

सरकार की क्लीन चिट से मिली मेहुल चौकसी को एंटीगगुआ की नागरिकता: राहुल

The post भारत की 50 शीर्ष फर्मों के बराबर है एप्पल appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2M2Coe8

No comments:

Post a Comment