Tuesday, August 14, 2018

23 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM नरेंद्र मोदी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेने 23 अगस्त को गुजरात दौरे पर जाएंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वलसाड़, जूनागढ़ और गांधीनगर में मोदी एक दिन के दौरे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। PM पहले 20 जुलाई को अपने गृह राज्य जाने वाले थे लेकिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में खास तौर पर दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश की वजह से यह यात्रा रद्द कर दी गई थी।


advertisement:


वालसाड़ के कलेक्टर सी आर खरसान ने यह बताया कि अधिकारियों द्वारा जारी की गई नई समय-सारिणी के अनुसार वलसाड़ में एक कार्यक्रम में मोदी PM आवास योजना के तहत बनाए गए दो लाख घरों को लाभार्थियों को सर्मिपत करेंगे। इसके बाद वह इसी स्थान पर एक बिजली आपूर्ति योजना के लिए भूमि पूजन करेंगे। यह परियोजना धर्मपुर और कप्रदा तालुका के लोगों के लिए है। उन्होंने बताया कि मोदी वालसाड़ में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद वह गुजरात मेडिकल एंड एजुकेशन रिसर्च सोसाइटी के एक नए अस्पताल सहित सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ में कुछ नई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि मोदी गिर सोमनाथ जिले के वेरवाल शहर में मत्स्य विज्ञान के दो कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि PM जूनागढ़ के निकट पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम में मोदी गुजरात फॉरेंसिक साइंस यूनिर्विसटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद उनके दिल्ली वापस रवाना होने की संभावना है।

एयर इंडिया के लिए एक और पैकेज देने पर विचार कर रही है केन्द्र सरकार

The post 23 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2B75THF

No comments:

Post a Comment