Tuesday, August 14, 2018

प्रधानमंत्री को सभी दलों के लिए चुनाव प्रचार करना चाहिए: ठाकरे

PM नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों को लेकर टिप्पणी करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को यह कहा कि मोदी को सभी दलों की चुनावी सभाओं को संबोधित करना चाहिए ना कि केवल BJP की। ठाकरे ने यह कहा कि चुनावों में BJP के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने वाले PM और CM को सभी को एक समान देखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘PM, CM और मंत्री सभी से समान व्यवहार की शपथ लेते हैं।’


advertisement:


ठाकरे ने साप्ताहिक पत्रिका ‘मार्मिक’ के 58वें वार्षिक समारोह में कहा, ‘PM को केवल BJP का ही प्रचार क्यों करना चाहिए। उन्हें सभी दलों के चुनाव प्रचार के लिए जाना चाहिए। उन्हें शिवसेना, निर्दलियों और कम्युनिस्टों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना चाहिए।’ उन्होंने BJP अध्यक्ष अमित शाह के विधि आयोग को लिखे पत्र का परोक्ष रूप से जिक्र किया जिसमें लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की वकालत की गई है। ठाकरे ने कहा, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव बहुत अच्छी बात है। अगर देश में लोकतंत्र को जड़ें जमाकर रखना है तो चुनाव आयोग को PM, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के चुनाव प्रचार में भाग लेने पर रोक लगा देनी चाहिए।’

यूटीआई एमएफ के एमडी और सीईओ के पद से लियो पुरी ने दिया इस्तीफा

The post प्रधानमंत्री को सभी दलों के लिए चुनाव प्रचार करना चाहिए: ठाकरे appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MramsW

No comments:

Post a Comment