भारतीय उत्तर रेलवे ने 301 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है जो 15 अगस्त से लागू हो जाएगा। 57 ट्रेनों का गाड़ी छूटने का समय आगे और 58 ट्रेनों का पीछे किया गया है। 102 ट्रेनों का स्टेशन पर पहुंचने का समय आगे और 84 ट्रेनों का पीछे किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का नया समय पता कर लें।
अब अमृतसर से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का समय सुबह 5 बजे से बदलकर 4:55 कर दिया गया है। शाम 5 बजे देहरादून से छूटने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 15 अगस्त से 4 बजकर 55 मिनट पर स्टेशन से छूटेगी।हमसफर एक्सप्रेस पहले हजरत निजामुद्दीन से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चलती थी और अब इसका समय 8 बजकर 25 मिनट कर दिया गया है। हिमाचल एक्सप्रेस का समय रात 10 बजकर 55 मिनट से बदलकर 10 बजकर 50 मिनट कर दिया गया है।लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय शाम 6 बजकर 45 मिनट से बदलकर 6 बजकर 30 मिनट कर हो गया है। गरीब रथ एसी एक्सप्रेस का समय आनंद विहार से रात 8 बजकर 55 मिनट से बदलकर 8 बजकर 40 मिनट कर दिया गया है। तेजस एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 3 बजकर 50 मिनट की जगह 3 बजकर 45 मिनट पर चलेगी।
इस परिवार से है राहुल गांधी का खास कनेक्शन, जयपुर आने पर जरूर मिलते हैं
The post जानिये किन 301 ट्रेनों का समय बदला है उत्तर रेलवे ने appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OAlWQ6
No comments:
Post a Comment